UP News: वाराणसी के लंका क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत 17 जून को बुलडोजर कार्रवाई की गई थी. इस दौरान वाराणसी के चर्चित पहलवान लस्सी और चाची के कचौड़ी की दुकान का भी ध्वस्तीकरण होने के बाद यह विषय काफी सुर्खियों में रहा. लेकिन अब इन खानपान को पसंद करने वाले लोगों को मायूस होना नहीं पड़ेगा क्योंकि कुछ ही मीटर की दूरी पर यह दुकाने फिर से खुल गई है.
17 जून को वाराणसी के लंका क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी का बुलडोजर जमकर गरजा था. इस दौरान 35 से अधिक दुकानें इसकी जद में आई थीं. इसमें सबसे अधिक चर्चा पहलवान लस्सी और चाची के कचौड़ी की दुकान की रही. सोशल मीडिया से लेकर काशी के गलियों चौराहों पर इस विषय की खूब चर्चा हुई कि वाराणसी के प्राचीन दुकान भी अब देखने को नहीं मिलेंगे.
पुरानी जगह से कुछ ही मीटर की दूरी पर खुलीं दुकान
इसी बीच इन दुकानों के खान-पान को पसंद करने वाले लोगों के लिए आज एक राहत भरी खबर आई. पुरानी जगह से कुछ ही मीटर की दूरी पर एक बार फिर लस्सी और कचौड़ी की दुकानों को उसी चर्चित नाम पहलवान लस्सी और चाची की कचौड़ी के नाम पर खोल दिया है और आज सुबह से ही वहां पर चहल-पहल भी देखने को मिल रही है.
100 साल पुराना रहा है इन दुकानों का इतिहास
स्थानीय लोगों की मानें तो इन पुरानी दुकानों का 100 साल पुराना इतिहास रहा है. जहां देश के राजनेता फिल्म जगत कला साहित्य से जुड़े हुए लोग पहुंचकर लस्सी कचौड़ी का स्वाद चखते रहे हैं. इसी वजह से बुलडोजर कार्रवाई के बाद इन दुकानों के टूटने पर चर्चाओं का दौर सुर्खियों में रहा. अब देखना यह होगा कि दूसरे जगह पर खोली गई इन दुकानों को ग्राहकों द्वारा कितना पसंद किया जाता है.
यूपी में अब बिना ओटीपी नहीं मिलेगा टेक होम राशन, योगी सरकार का बड़ा फैसला
वाराणसी में फिर खुल गई चाची कचौड़ी और पहलवान लस्सी की दुकान, जानें क्या है नया पता
4