भास्कर न्यूज | अमृतसर नारी चेतना मंच अमृतसर की ओर से शनिवार को बिजली पहलवान मंदिर लॉरेंस रोड से “तिरंगा यात्रा’ निकाली गई। यह यात्रा बिजली पहलवान मंदिर से शुरु होकर नावेल्टी चौक पर संपन्न हुई। तूफान भी महिलाओं का हौंसला पस्त नहीं कर पाया। सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज पकड़कर भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के नारों के साथ वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। मंच की रजनी डोगरा व कंचन भाटिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से पहलगाम में किए गए आतंकवादी हमले का बदला प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना थल, वायु और जल ने लिया, जिसको ऑपेरशन सिंदूर का नाम दिया गया।
नारी चेतना मंच ने निकाली “तिरंगा यात्रा’
14