Jharkhand Rain: झारखंड में आफत की बारिश, कई घर गिरे, अलग-अलग घटनाओं में 19 लोगों की मौत

by Carbonmedia
()

Heavy Rainfall In Jharkhand: झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बारिश के बीच राज्य में अलग-अलग हादसों में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है. रांची, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर, चतरा, सिमडेगा जैसे शहरों में सड़कें पानी में डूब गई हैं. 
आफत की बारिश के बीच झारखंड के सरायकेला-खरसावां में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जिले के नीमडीह प्रखंड के तिलाईटाड़ गांव से गुरुवार (19 जून) को एक बोलेरो गाड़ी 9 लोग बारात लेकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर स्थित अदाबना गांव गए थे. बारात में शामिल यह सभी लोग शुक्रवार सुबह लौटते समय एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. कुल 19 लोगों की जान गई है.
कहर बनकर बरसे बादल
झारखंड के सरायकेला जिले में गुरुवार का दिन कहर बनकर बरसा जहां बीते तीन दिनों की आफत की बारिश से तटीय इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए. वहीं आसपास रहने वाले घरों में घुसने लगा. इसके बाद मामला काफी ज्यादा गंभीर हो गया. लोगों ने नगर निगम के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन से इसकी शिकायत दर्ज की.
बारिश का आलम यह रहा कि जिले के चांडिल अनुमंडल के एसडीएम विकास कुमार राय का ठिकाना ही बारिश के पानी में जल मग्न हो गया और वह नाव में बैठकर पूरे परिवार को रेस्क्यू करते दिखे. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जलाशयों और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.
पुल बहने और मकान गिरने समेत 20 से अधिक घटनाएं
पूरे झारखंड में पुल बहने, मकान गिरने, कुआं धंसने, वज्रपात और सड़क हादसे जैसी 20 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं. इन हादसों में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं. कई जगहों पर पानी की तेज धार में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीमें उतारनी पड़ी हैं.
झारखंड में कहां-कहां हुए हादसे?
खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड के सोमर बाजार मोहल्ले में एक अर्धनिर्मित कुएं की मिट्टी अचानक धंसने से पास में खेल रहे दो बच्चे अंदर समा गए. खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड़मा गांव में गुरुवार को एक कच्ची दीवार के गिरने से उसके नीचे दबकर 19 वर्षीय युवक राजकुमार मांझी की मौत हो गई.
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के चक्रधरपुर में बारिश के कारण एक मिट्टी का घर ढह गया, जिसमें दबने से एक महिला गुरुबारी दोंगो की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए. रांची जिले के तमाड़ में भी घर गिरने से छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई है.
रांची सहित कई जिलों में स्कूल बंद
राज्य सरकार ने बुधवार को ही रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले में रेड अलर्ट और रामगढ़, कोडरमा, चतरा, पलामू और गढ़वा में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. इन जिलों में ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और कुछ जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
लोगों से अपील की गई है कि जरूरी कार्य न हो तो शुक्रवार तक घरों से बाहर न निकलें. साथ ही रांची सहित कई जिलों में स्कूल भी बंद कर दिए गए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment