हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक महिला और उसका चार वर्षीय बेटा लापता हो गए हैं। श्योराज माजरा की रहने वाली सुनीता ने रेवाड़ी जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला और उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। टिकट लेकर दोनों को ट्रेन में बैठाया जानकारी के अनुसार सुनीता ने बताया कि 17 जून को रात 8:45 बजे वह अपनी पुत्रवधू और पोते को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर सुल्तानपुर जाने वाली ट्रेन में बैठाने गई थी। पुत्रवधू का मायका उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के उड़ी कादीपुर में है। टिकट लेकर दोनों को ट्रेन में बैठाया गया। अगले दिन जब पुत्रवधू के भाई से बात हुई, तो पता चला कि वे मायके नहीं पहुंचे और घर भी वापस नहीं आए। पुत्रवधू का मोबाइल फोन भी बंद मिला। परिवार को तलाश पर नहीं लगा सुराग परिवार ने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। जीआरपी की हेड कॉन्स्टेबल पूनम देवी के अनुसार शिकायत पर धारा 127(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जनता से अपील की गई है कि इस संबंध में कोई जानकारी मिले तो नजदीकी थाने में सूचित करें।
रेवाड़ी में 4 साल के बेटे समेत महिला लापता:मायके जाने के लिए ट्रेन में बैठी थी, फोन बंद, तलाश जारी
6