चंडीगढ़ पुलिस मे अब ड्यूटी से फरलाे मारना आसान नहीं होगा, क्योंकि अब चंडीगढ़ पुलिस के 7 हजार जवानों को ड्यूटी पर समय से पहुंचना अनिवार्य होगा। अब उनकी हाजिरी फेस आईडी (Face ID) के माध्यम से लगेगी। एसपी हैडक्वार्टर मंजीत श्योराण की ओर से सभी थानों को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था को 1 जून से लागू किया जाएगा। इसके तहत सभी पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल फोन में एक विशेष एप डाउनलोड करना होगा। इस एप में उनकी फेस आईडी प्रोफाइल बनाई जाएगी, और प्रतिदिन ड्यूटी पर पहुंचने के बाद उसी एप से अटेंडेंस देनी होगी। खास बात यह है कि जब कोई जवान हाजिरी लगाएगा, तब उसकी लोकेशन भी ऑटोमैटिक ट्रैक होगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वह अपनी ड्यूटी लोकेशन पर ही मौजूद है। सभा अधिकारियों को लगानी होगी हाजिरी अब तक केवल पुलिस हैडक्वार्टर में तैनात जवानों की ही बायोमैट्रिक हाजिरी लगती थी, लेकिन अब यह व्यवस्था पूरे पुलिस विभाग में लागू होगी। पहले इंस्पेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की हाजिरी नहीं लगाई जाती थी, मगर अब फेस अटेंडेंस एप के जरिए सभी रैंक के पुलिसकर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। चंडीगढ़ पुलिस की ट्रैफिक विंग में तैनात जवानों को पहले से ही अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचकर सेल्फी के माध्यम से अटेंडेंस देनी पड़ती है। अब इसी तर्ज पर पूरे विभाग में फेस अटेंडेंस अनिवार्य की जा रही है। गैरहाजिर रहने पर होगी कार्रवाई नई व्यवस्था में यदि कोई पुलिसकर्मी अटेंडेंस नहीं लगाता है, तो उसकी गैरहाजिरी मानी जाएगी। पहले हैडक्वार्टर में यही नियम लागू था, अब फिल्ड में ड्यूटी करने वाले जवान भी इसके दायरे में आएंगे। इससे पुलिस विभाग में समय की पाबंदी और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।
चंडीगढ़ पुलिस में फेस आईडी से लगेगी हाजिरी:मोबाइल एप पर ड्यूटी लोकेशन भी होगी ट्रैक, सभी थानों में जारी हुआ सर्कुलर
15