भिवानी के गांव लोहानी व आसलवास के बीच नहर में डूबने के कारण चरखी दादरी जिले के एक युवक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब वह अपने भतीजे व भांजे के साथ अपने घर जा रहा था। पुलिस के अनुसार इसी दौरान वह नहाने के लिए नहर में उतर गया, लेकिन तेज बहाव के कारण डूब गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान चरखी दादरी जिले के गांव रामपुरा निवासी करीब 25 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। जुई कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि उन्हें गांव लोहानी-आसलवास के बीच में जुई नहर में डूबने से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी समय तक युवक को तलाशने व नहर से बाहर निकालने के लिए प्रयास करती रही। जब मिला तो काफी मशक्कत के बाद युवक को नहर से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने चरखी दादरी के गांव रामपुरा निवासी अमित को मृत घोषित कर दिया। 5 माह पहले हुई थी शादी, मां-बाप का इकलौता बेटा
जुई कलां पुलिस थाना के एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक अमित शुक्रवार को अपने भतीजे व भांजे के साथ गांव लोहानी से अपने गांव रामपुरा जा रहा था। इसी दौरान वह गांव लोहानी व आसलवास के बीच नहर में नहाने के लिए रुक गया। अमित नहर में नहाने लगा। लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण अमित नियंत्रण नहीं रख पाया और वह बह गया। पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, हालांकि अमित को एक बहन है। वहीं अमित की करीब 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। इधर, मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल में पहुंच गए। अमित के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
दादरी का युवक भिवानी नहर में डूबा:इकलौते बेटे की 5 माह पहले हुई थी शादी, भांजा-भतीजा के साथ जा रहा था घर
5