भिवानी के घंटाघर चौक से सराय चौपटा रोड पर स्थित एक कपड़ों की दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देखा तो इसकी जानकारी मिली। घटना सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। घंटाघर से सराय चौपटा रोड पर सुनील की कपड़ों की दुकान है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 6 बजे कपड़ों की दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है। इधर, सुबह के समय जब दुकान से धुआं उठता देखा तो आगजनी की जानकारी मिली। काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग लगने का पता चलते ही इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं इस दौरान काफी लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखा कपड़ा व अन्य सामान जल चुका था। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
सिटी थाना के एसआई दयानंद ने बताया कि सुबह कपड़ों की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। आसपास के लोगों ने धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा है।
भिवानी की दुकान में लगी आग:दुकान से धुआं उठता देखा तो मिली जानकारी, कपड़े जलकर राख, दमकल व पुलिस ने पाया काबू
16