क्या आप जानते हैं कि क्या होती है AC की एक्सपायरी डेट? यहां जानें कब होती है बदलने की जरूरत

by Carbonmedia
()

AC Expiry Date: गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि AC की भी कोई “एक्सपायरी डेट” होती है? यानी एक ऐसा समय आता है जब AC की कार्यक्षमता कम हो जाती है या उसे बदलना पड़ता है. आइए जानते हैं AC की उम्र, उसकी देखभाल और कब उसे बदलना चाहिए.


AC की औसत उम्र कितनी होती है?


एक अच्छी क्वालिटी का AC लगभग 10 से 15 साल तक बढ़िया काम करता है. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसका कितना उपयोग हो रहा है, उसे कितनी बार सर्विसिंग दी जाती है और उसकी देखभाल कैसी हो रही है. नियमित मेंटेनेंस से AC की उम्र को बढ़ाया जा सकता है.


AC की एक्सपायरी डेट कैसे पहचानें?


ठंडक में कमी: अगर AC पहले जितनी कूलिंग नहीं कर रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि उसकी क्षमता कम हो रही है.


असामान्य आवाजें: पुराने AC में मोटर या कंप्रेसर से अजीब आवाजें आ सकती हैं.


अधिक बिजली खपत: पुराने AC ज्यादा बिजली खाते हैं और बिजली बिल भी ज्यादा आने लगता है.


बार-बार खराब होना: यदि बार-बार रिपेयरिंग की जरूरत पड़ रही है, तो यह संकेत है कि अब नया AC लेना बेहतर होगा.


AC को कब बदलना चाहिए?


अगर आपका AC 10 साल से ज्यादा पुराना है और ऊपर बताए गए लक्षण दिखा रहा है तो अब समय आ गया है कि आप नया AC खरीदने का विचार करें. आजकल बाजार में इनवर्टर टेक्नोलॉजी और एनर्जी एफिशिएंट AC उपलब्ध हैं जो कम बिजली खर्च करते हैं और लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं.


AC की कोई आधिकारिक “एक्सपायरी डेट” नहीं होती लेकिन उसकी कार्यक्षमता और हालत यह तय करती है कि वह कितने साल तक चलेगा. अगर आप चाहते हैं कि आपका AC लंबे समय तक अच्छे से काम करे तो उसकी नियमित सर्विसिंग जरूर कराएं और जरूरत पड़ने पर उसे अपग्रेड करना भी समझदारी है.


यह भी पढ़ें:


iPhone अमेरिका में क्यों नहीं बनता? जानें भारत या चीन में उत्पादन के पीछे की पूरी कहानी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment