भिवानी में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। एक हादसा रोहतक-भिवानी मार्ग पर ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल महिला की मौत हो गई। वहीं बेटा व पति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार की टक्कर से एक युवक ओवरब्रिज से नीचे गिर गया, जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी की पिपली वाली जोहड़ी हनुमान गेट निवासी सोनू ने खरक कलां पुलिस चौकी में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे कार्तिक व पत्नी सुशीला के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर रोहतक से भिवानी आ रहा था। वीरवार रात को करीब 7 बजे जब वे गांव खरक के नजदीक पहुंचे तो सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था। ट्रैक्टर चालक ने रोंग साइड में लापरवाही व तेज रफ्तार से चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए भिवानी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी पत्नी सुशीला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। कार की टक्कर से पुल के नीचे गिरा युवक, मौके पर मौत
बिहार के भागलपुर के गांव तिलकपुर निवासी संतोष मुर्मू ने पुलिस चौकी गुजरानी में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वे दो भाई हैं और दोनों ही शादीशुदा हैं। उसका छोटा भाई चंदन मुर्मू करीब 20 दिन से ठेकेदार के पास भिवानी-हांसी फोरलेन प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। उसे पता लगा कि छोटे भाई चंदन रात के करीब साढ़े 8 बजे ओवरब्रिज पर लेबर के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान एक कार आई, जो तेज रफ्तार में थी। जिसने चंदन को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण उसका भाई चंदन पुल के नीचे गिर गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
भिवानी में सड़क हादसों में 2 की मौत:ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में महिला की मौत, बेटा-पति घायल, कार की टक्कर से पुल के नीचे गिरे युवक ने तोड़ा दम
5