हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 3.40 लाख रुपपे की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के गांव निजामपुर निवासी अजित के रूप में हुई है। साइबर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि करावरा मानकपुर गांव निवासी सचिन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि 10 मई को उसके पास वॉटसऐप पर एक मैसेज आया था। मैसेज में ऑनलाइन टास्क से पैसा कमाने का ऑफर दिया गया था।। इसके बाद उसे एक टेलिग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। शुरुआत में उसे प्रीपेड टास्क करने पर कमीशन देने का लालच दिया गया। इसके बाद वह आरोपियों के चंगुल में फंसता चला गया। महेंद्रगढ़ का निकला एक आरोपी जो कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 3 लाख 40 हजार रुपये उनके अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में जिला महेंद्रगढ़ के गांव निजामपुर निवासी अजित का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। जो आरोपी अजित के खाते 50 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। 2 दिन का रिमांड मामले में संलिप्त आरोपी जिला महेंद्रगढ़ के गांव निजामपुर निवासी अजित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
ऑनलाइन टॉस्क देकर रेवाड़ी के युवक से 3.40 लाख ठगे:महेंद्रगढ़ का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर
5