भिवानी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत आम लोगों को नशीली दवाओं, नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों व दुष्प्रभाव बारे में जागरूक किया जा रहा है। नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा के तहत पुलिस अधीक्षक भिवानी मनबीर सिंह के निर्देशानुसार भिवानी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान में उप पुलिस अधीक्षक क्राइम भिवानी जय भगवान व निरीक्षक ओमप्रकाश के ने शनिवार को भिवानी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पालुवास में विद्यार्थियों को नशा न करने के बारे में जागरूक किया। टीम ने नशे के दुष्परिणाम बताए और विद्यार्थियों को इससे दूर रहने की सलाह दी और कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखें, उन्हें शिक्षा, खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें। टीम ने बताया कि नशे की लत की वजह से व्यक्ति इतनी सुध–बुध खो बैठता है कि अपने ही माता-पिता पर पैसे के लिए हमला करता है। नशे की लत को वजह से अन्य अपराध करने लग जाता है। नशा व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर से लाचार बना देता है, जिसकी वजह से वह और उसका परिवार समाज में सम्मान से रहने का हक खो बैठता है। खेलकूद, शिक्षा व योग का सहारा लेकर नशे से दूर रह सकते हैं
उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के जरूरी उपायों का विस्तार से वर्णन किया। बताया कि वे खेलकूद, शिक्षा व योग का सहारा लेकर नशे से दूर रह सकते हैं। उप पुलिस अधीक्षक क्राइम भिवानी के द्वारा विद्यार्थियों को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध व इसके बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य स्कूल स्टाफ और पंडित नेकी राम शर्मा अस्पताल से आए डॉ. और उनकी टीम उपस्थित रही।
भिवानी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान:डीएसपी क्राइम बोले- नशा युवा को अपराधी और शारीरिक व मानसिक तौर पर लाचार बनता
9