GT vs CSK Live Score: गुजरात और चेन्नई के बीच मैच, धोनी लेंगे संन्यास? पढ़ें GT vs CSK मैच की हर अपडेट

by Carbonmedia
()

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. एमएस धोनी की चेन्नई और शुभमन गिल की गुजरात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इसी मैदान पर फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा. 


टॉप-2 में फिनिश करने के लिए गुजरात की टीम हर हाल में आज जीत दर्ज करना चाहेगी. अभी गुजरात टॉप पर है. इस सीजन टीम 13 मैचों में से 9 मुकाबले जीती है. जीटी के कुल 18 अंक हैं. यह उसका लास्ट मैच है. ऐसे में टीम 20 प्वाइंट्स के साथ टॉप-2 में फिनिश करने की हरसंभव कोशिश करेगी. 


चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनके लिए यह सीजन किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजरा है. चेन्नई अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. टीम 13 मैचों में से सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत सकी है. चेन्नई का भी आज सीजन का आखिरी मैच है. ऐसे में टीम जीत के साथ सीजन का समापन करना चाहेगी. 


हेड टू हेड में कौन आगे? 


गुजरात टाइटंस आईपीएल में अब तक 4 बार चेन्नई को हरा चुकी है. वहीं चेन्नई ने गुजरात को तीन बार शिकस्त दी है. इसी मैदान पर चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात को हराया था और पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. 


पिच रिपोर्ट 


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. यहां रन बनाना काफी आसान देखा गया है. दोपहर का मैच है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है. 


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज


इम्पैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद


इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment