हरियाणा के जींद में महिला के ब्लाइंड मर्डर से 9 माह बाद पर्दा उठा है। महिला के पति के रिश्तेदार ने ही उसका गला दबाकर उसकी हत्या की थी। महिला ने आरोपी के साथ संबंध बनाने से इन्कार कर दिया तो उसने तैश में आकर उसका गला दबा दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जुलाना के बूढ़ा खेड़ा निवासी रतना के रूप में हुई है। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 15 सितंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि बूढ़ा खेड़ा गांव में आरती नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका आरती की मां ने बयान दर्ज करवाए थे और उसने आरोप लगाया था कि आरती के पति सुनील के रिश्तेदार रतना का आरती के साथ झगड़ा हुआ था, उसी ने ही हत्या की होगी। शुरूआत में पुलिस पूछताछ में नहीं सामने आया था हत्या का कारण पुलिस ने रतना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसको को तफ्तीश में शामिल कर पूछताछ की तो ज्यादा कुछ सामने नहीं आया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। रतना जमानत पर बाहर चल रहा था। 17 जून को दोबारा से पुलिस को एक क्लू मिला और रतना को दोबारा से जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा गया। इस पर 19 जून को आरोपी के बेटों, गांव के सरपंच ने रतना को पुलिस के सामने पेश किया तो उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया और बताया कि आरती के साथ उसके दो साल से अवैध संबंध थे और उनके घर पर उसका आना-जाना था। 14 सितंबर को जब वह आरती के पास गया तो उसने संबंध बनाने से इन्कार कर दिया। वह उसके साथ झगड़ने लगी। उस समय तो वहां से चला गया लेकिन शराब पीकर दोबारा से रात को एक बजे आरती के घर आया और संबंध बनाने के लिए कहने लगा तो उसने विरोध किया, जिस पर उसने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मौके से निकल गया। जुलाना थाना पुलिस ने आरोपी केा अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
जींद में 9 माह बाद ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफास:महिला ने संबंध बनाने से किया इन्कार तो गला दबाकर की थी हत्या, आरोपी काबू
5