6
जालंधर| रुडसेट इंस्टीट्यूट जालंधर ने कैनरा बैंक के सहयोग से मॉडल हाउस में योग दिवस मनाया। इस अवसर पर केनरा बैंक जालंधर के क्षेत्रीय कार्यालय के डिविजनल मैनेजर आशीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। संस्था रुडसेट इंस्टीट्यूट के निदेशक संजीव कुमार चौहान ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि आज योग और पारंपरिक चिकित्सा के बारे में दुनिया भर में जिज्ञासा बढ़ रही है। यह भारत द्वारा मानवता को दिया गया एक अमूल्य उपहार है। यहां मीनल, परगट सिंह, दीपिका, पंकज दास, विशाल, अर्शदीप व अन्य साधक उपस्थित थे।