चरखी दादरी शहर निवासी एक छात्र से ट्रेडिंग में प्रोफिट का झांसा देकर 57 हजार 500 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। छात्र के पास वाट्स एप्प मैसेज भेजकर उसे 4 गुणा रुपए देने का प्रलोभन दिया गया। जिसके बाद ठगों के झांसे में आकर छात्र ने वाट्स एप्प पर मिले स्केनर पर रुपए भेज दिए। ठगों ने उसको साढे 57 हजार रुपए की चपत लगाई है। छात्र साइबर क्राइम पुलिस थाना में शिकायत देकर उसके रुपए वापिस दिलाने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 20 के बदले 80 हजार देने का दिया प्रलोभन
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर के वार्ड 10 निवासी प्रवेश ने बताया कि उसके वाट्स एप्प पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें लिखा था कि आप 20 हजार रुपए भेजिए वे ट्रेडिंग करके 80 हजार रुपए वापिस देंगे। उक्त व्यक्ति ने उसके पास स्केनर भेजा जिस पर उसने उसके कहे अनुसार 20 हजार रुपए भेज दिए। ट्रेडिंग में प्रोफिट का दिया झांसा शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद उक्त व्यक्ति ने बताया कि आपको 1 लाख 50 हजार रुपए का प्रोफिट हुआ है। जिसके लिए आपको 25 प्रतिशत देना पड़ेगा। जिसके बाद उसकी बातों में आकर फिर से 20 हजार और 17 हजार 500 रुपए दो बार में 37 हजार 500 रुपए और उसके कहे अनुसार भेज दिए। उसके बाद उसने कहा कि 27 हजार 970 रुपए और भेजिए तक डेढ़ लाख रुपए मिलेंगे। उसने और रुपए नहीं भेजे और पहले भेजे गए रुपए वापिस मांगे तो उसने कहा कि यह राशि जमा करने के बाद ही पूरे रुपए प्रोफिट सहित मिलेंगे। बाद में उसे उसके साथ फ्रॉड होने का पता चला और उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है । पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रेडिंग में प्रोफिट का झांसा देकर दादरी निवासी से ठगी:वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कहा 20000 भेजो 80 हजार मिलेंगे,57500 की लगाई चपत
8