हरियाणा के पानीपत शहर के फ्लोरा चौक पर अपनी ससुराल की गली में टहल रहे एक युवक की स्थानीय दुकानदार ने सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। दरअसल, आरोपी ने मृतक के सिर पर पहनी हुई टोपी को उतारकर गली में फेंक दिया था। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। युवक की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हुई है। मामले की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बिहार से आया था पानीपत सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में असद ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के किशनगंज जिला के कैरी बिरपुर गांव का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत की विकास नगर की गली नंबर 20 में रहता है। वे 5 भाई व तीन बहन है। तीन भाई विकास नगर में रहते है। 24 मई की शाम करीब 6 बजे उसका तीसरे नंबर का भाई फिरदोस आलम(24) अपनी ससुराल सेक्टर 29 स्थित फ्लोरा चौक आया था। यहां वह अपने दोस्त शाहनवाज के साथ रात करीब साढ़े 8 बजे चौक के पास ही खाली मैदान में टहलने के लिए चला गया था। दुकान से लाया था डंडा उठाकर वे नरेंद्र उर्फ सुसु लाला की दुकान के पास पहुंच गए। जहां नरेंद्र ने फिरदोस के सिर पर पहनी हुई टोपी को उतार कर खुद पहन ली थी। फिरदोस बार-बार अपनी टोपी मांगने लगा तो नरेंद्र उसकी तरफ गुस्से में देखने लगा और टोपी गली में फेंक दी। जिसका विरोध किया तो नरेंद्र ने कहा कि तेरी इतनी हिम्मत हो गई कि मुझसे टोपी फेंकने का कारण पूछेगा। इसके बाद वह अपनी दुकान से डंडा उठाकर लाया और उसके सिर पर जोरदार मार दिया। जिससे वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में उससे तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। खानपुर से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पानीपत में डंडा मारकर युवक का किया मर्डर:सिर से टोपी उतारकर गली में फेंकने का किया था विरोध; ससुराल की गली में टहल रहा था
9