सिरसा जिले की एंटी नारकोटिक सेल डबवाली की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रामबाग पुल पर नाकाबंदी कर कार्रवाई की। टीम ने पंजाब से आ रही एक बोलेरो कैम्पर से 288 बोतल अवैध शराब बरामद की। जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश कुमार राजस्थान के गंगानगर जिले के अनूपगढ़ का रहने वाला है। दूसरा आरोपी राज उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का निवासी है। दोनों फिलहाल किलियांवाली में रह रहे हैं। एएनसी प्रभारी उप निरीक्षक सूबे सिंह के अनुसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से अवैध शराब की खेप आ रही है। शराब और वाहन को जब्त किया सूचना के आधार पर रामबाग पुल पर नाकाबंदी की गई। वाहन की तलाशी में 19 पेटी मार्का खासा पंजाब, 3 पेटी पंजाब हीर और 2 पेटी वोडका ग्रीन बरामद हुई। आरोपियों के पास शराब का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। पुलिस ने शराब और वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 61/4/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।
सिरसा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार:288 बोतल बरामद, गाड़ी से सप्लाई करने जा रहे थे, यूपी और राजस्थान के रहने वाले
8