इंडियन ओरिजिन रैपर ने हिंदू देवी जैसा किया मेकअप, बिकिनी में देख भड़के यूजर्स बोले- हिंदू देवी का अपमान

by Carbonmedia
()

Tommy Genesis in Gold Bikini Controversy: इंडियन ओरिजिन रैपर टॉमी जेनेसिस म्यूजिक वीडियो को लेकर विवादों में आ गई हैं. उन्होंने इस वीडियो में हिंदू देवी मां काली की तरह मेकअप लिया है और गोल्डन बिकिनी पहनी है. उन पर हिंदू देवी मां काली का अपमान करने का आरोप लगा है. उनके इस वीडियो वीडियो का नाम True Blue है. वीडियो रिलीज के साथ ही निगेटिव लाइट में आ गया है. 
विवादों में रैपर टॉमी जेनेसिस
वीडियो में देखा गया कि टॉमी जेनेसिस ने अपने शरीर पर नील पेंट किया है और गोल्ड जूलरी पहनी है. उन्होंने लाल बिंदी लगाई है. मांग टीका, नथ, नेकलेस और झुमके पहने है. हाथों में चूड़ियां पहनी हैं. इसके साथ गोल्ड बिकिनी पहनी है. इसी के साथ उन्होंने प्राइवेट पार्ट पर क्रॉस का निशान भी रखा. वीडियो पर हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों के अपमान का आरोप लगा है. यूजर्स इसे देखकर गुस्से में हैं.
रैपर रफ्तार ने की आलोचना
उनके इस लुक पर रैपर रफ्तार ने आलोचना की है. उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा- इसकी रिपोर्ट करिए. इसे अस्तित्व में नहीं होना चाहिए.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Tommy Genesis (@tommygenesis)

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
रफ्तार के रिपोर्ट करने के बाद यूजर्स भी इस वीडियो की रिपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रफ्तार और पैंथर भाई दोनों असली हिप हॉप आर्टिस्ट हैं जो हमारे कल्चर के बारे में सोचते हैं. एक यूजर ने लिखा- थैंक्यू रफ्तार, हमें इसके बारे में बताने के लिए. रिपोर्ट कर दिया. एक यूजर ने लिखा- मां काली ब्रह्मांड की मां हैं. हम उन्हें प्रोटेक्टर के रूप में पूजते हैं. सालों से आक्रमणकारियों, उपनिवेशवादियों ने हमारी देवियों से नफरत की है और मजाक उड़ाया है. अब ताकत के लिए हमारी संस्कृति का अपमान करना एक नए स्तर की नीचता है.
ये भी पढ़ें- आमिर खान से क्यों नहीं मांगते काम? Taare Zameen Par के उस बच्चे ने किया खुलासा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment