Sudhanshu Pandey Gay Rumors: अनुपमा में वनराज का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर सुधांशु पांडे अब सिंगिंग पर फोकस कर रहे हैं. सुधांशु पांडे एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं. सुधांशु का एक एक बैंड है. इसका नाम है बैंड ऑफ बॉयज. बैंड ऑफ बॉयज ने कई गाने भी निकाले हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया. बैंड ऑफ बॉयज के एक गाने की वजह से ही एक बार लोगों ने उन्हें गे समझ लिया था.
सुधांशु पांडे गे हैं?
सुधांशु पांडे ने गे होने की अफवाहों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने Digital Commentary से बातचीत में कहा था, ‘उसकी वजह मैं आपको बताता हूं. ये सवाल बहुत अलग है. मेरे एक पड़ोसी थे. उनके साथ मेरा और मेरी पत्नी की उठना-बैठना होता था. एक दिन वो किसी रेस्टोरेंट गए तो जो हमारा पहला गाना था न उसमें एक लाइन थी ‘ओ यारा आजा मेरी बाहों में आ’ तो उसके स्टैप की वजह से कुछ लोगों को लगा कि मैं शायद गे हूं. मेरे पड़ियों ने रेस्टोरेंट में किसी की बातचीत सुन ली थी. तो उन्होंने आकर मुझे बताया. तो हम बहुत हंसे थे.'
आगे सुधांशु ने कहा, ‘जब स्क्रीन पर कुछ आता है तो कितना ध्यान देने की जरुरत है वरना कुछ और मतलब निकल जाता है. इसमे कोई बुराई नहीं है कि कोई गे है. दुनिया में बहुत लोग गे हैं. लेकिन मैं गे नहीं हूं. जब मुझे बोला गया तो मुझे बहुत हंसी आई. वो भी एक फेज था.'
इन शोज और फिल्मों में दिखे सुधांशु
सुधांशु पांडे टीवी के पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने अनुपमा के अलावा डांस बार, सिंह इज किंग, यकीन, किस किस को, दस कहानियां, खिलाड़ी 420, मर्डर 2, पहचान,Unns, 24 जैसे शोज और फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- Arbaaz Khan with Sshura Khan: ‘प्रेग्नेंट’ पत्नी शूरा खान संग अरबाज ने दिए पोज, पिता सलीम और मां सलमा भी साथ आए नजर