Firozabad Crime News: फिरोजाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां जमीनी रंजिश के चलते पिता-पुत्र की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गयी. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मामला थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गाँव टीकरी का है. सूचना मिलते ही आईजी रेंज आगरा और एसएसपी फिरोजाबाद भी मौके पर पहुंचे. आरोपी फरार हैं, फिलहाल स्थिति देखते हुए गाँव में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में प्रेमनगर स्थित एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका हाल ही में 20 मई को टूंडला तहसील में निस्तारण पूर्व प्रधान अरविंद यादव के पक्ष में हुआ था. इसी को लेकर अरविंद यादव और उसके पुत्र की हत्या कर दी गयी.
जमीनी विवाद बना हत्या की वजह
एसएसपी सौरभ दीक्षित के मुताबिक टीकरी के पूर्व प्रधान अरविंद यादव और उनके खानदान के लोगों के बीच प्रेम नगर स्थित एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस विवाद का निस्तारण टूंडला तहसील की राजस्व टीम और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में 20 मई 2025 को कराया गया था. जमीन के बंटवारा के दौरान जमीन में निशान देही मेड़बंदी करते हुए तारबंदी भी कराई गई थी. तहसील स्तर पर समाधान हो जाने के बाद अरविंद यादव और उसका पुत्र रविवार को अपनी जमीन पर जुताई करने पहुंचे थे.
इसी दौरान फैसले से असंतुष्ट चल रहे विपक्षी हुब्ब लाल यादव, कमल यादव और उसके अन्य पारिवारिक सदस्यों ने जुताई कर रहे अरविंद यादव और उसके पुत्र के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में पूर्व प्रधान अरविंद यादव और उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी फरार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विपक्षी फरार हैं. पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन कर लिया है. दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.
आगरा रेंज आईजी मौके पर पहुंचे
दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आगरा रेंज के आईजी शैलेश कुमार पांडे भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों से जानकारी जुटाई और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए. वहीँ आईजी शैलेश कुमार पांडे ने अपर जिलाधिकारी विशु राजा और टूंडला तहसील की एसडीओ अनुराधा सिंह से पूरे जमीन में विवाद की जानकारी ली.
गांव में पुलिस फोर्स तैनात
डबल मर्डर की घटना के बाद टिकरी गांव में एतिहातन पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है. मृतक अरविंद यादव के घर के बाहर और आरोपी हुब्ब लाल यादव के घर के बाहर भी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं.ताकि रंजिश में कोई और अनहोनी अब न होने पाए.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)