हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी स्थित कौल एग्रीकल्चर कॉलेज के स्टूडेंट हिसार में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। कल होने वाली इस महापंचायत में हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से स्टूडेंट एकत्र होंगे। इस बीच HAU के एक शिक्षक द्वारा स्टूडेंट के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। कौल कॉलेज में भी स्टूडेंट में नाराजगी है, स्टूडेंट का कहना है कि यह अब साबित हो गया है कि हिसार में गुंडागर्दी हुई है। स्टूडेंट का धरना 13वें दिन में प्रवेश वही बीते दिनों एक सवाल पूछने के एवज में भी कौल के प्रिंसिपल ओपी चौधरी ने भी पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया और सिक्योरिटी गार्ड की धमकी दी थी। बता दे कि स्टूडेंट का धरना 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है। विपक्ष ने भी स्टूडेंट के आंदोलन को समर्थन दिया है। कई नेताओं ने स्टूडेंट से की मुलाकात आज कई स्थानीय नेता स्टूडेंट से मिलने कौल कॉलेज पहुंचे। कौल कॉलेज के लगभग 200 स्टूडेंट ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है। स्टूडेंट का कहना है कि वे HAU हिसार के साथ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीसी की बर्खास्तगी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।
कैथल में एग्रीकल्चर कॉलेज स्टूडेंट का आंदोलन तेज:महापंचायत में होंगे शामिल, बोले-अब साबित हो गया हिसार में गुंडागर्दी
4