7
जालंधर| दरबार बाबा रूलिया शाह इंडस्ट्रियल एरिया में भक्तों की ओर से वार्षिक मेला मनाया गया। कार्यक्रम गद्दीनशीन बाबा दीपा हीर की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन कर की गई। वार्षिक मेले में पंजाब के सूफी कव्वाल कलाकारों ने कव्वालियां सुनाकर सूफियाना माहौल बनाया। यहां पूर्व विधायक केडी भंडारी, ओम प्रकाश, विजय भाटिया, पार्षद दीपक शारदा, अमित ढल्ल, दीपक बाली, सन्नी हीर, सुरिंदर सिंह, बाबा सुक्खा संग्गा, अवतार हीर, राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।