7
जालंधर| भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड 73 में भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र निर्माण के लिए काम करने का संकल्प लिया। इस मौके पर किशन लाल शर्मा, अजमेर सिंह बादल, संदीप तोमर, हरविंदर सिंह, राजन शर्मा, नोनी कुमार, नितिन कुमार, अभी कुमार, गुरप्रीत सिंह, लविश कुमार, गुरविंदर कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपा कार्यकर्ता।