किन्नौर जिले के रिकांग पीओ में आयोजित लॉन टेनिस कोचिंग कैंप के समापन समारोह में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कैंप का आयोजन जिला प्रशासन किन्नौर, जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन और जालंधर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त प्रयास से किया गया। राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय जिलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। किन्नौर में साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इससे पर्यटन के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन को मंत्री ने एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोचिंग कैंप से स्कूली बच्चों को टेनिस सीखने का मौका मिलेगा। वे इस खेल में महारत हासिल कर जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। कार्यक्रम में ये सभी रहे मौजूद जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सूर्या बोरस ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उपायुक्त डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही जिले में लॉन टेनिस कोच की नियुक्ति की जाएगी। कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक विक्रम सिंह नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
किन्नौर में लॉन टेनिस को मिला बढ़ावा:राजस्व मंत्री ने की 1 लाख राशि देने की घोषणा, DC बोले-जल्द होगी कोच की नियुक्ति
11