PM Modi In Dahod: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 मई, 2025) को गुजरात के दाहोद में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश निराशा से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है.
उन्होंने कहा, “देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है. आज हम खिलौने से लेकर सेना के अस्त्र शस्त्र दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं. आज भारत रेल, मेट्रो और इसके लिए जरूरी टेक्नोलॉजी खुद बनाता भी है और दुनिया में एक्सपोर्ट भी करता है. थोड़ी देर पहले यहां हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. कुछ लोगों को आदत हो गई है गालियां देने की. वे कहते थे कि चुनाव आया मोदी जी ने शिलान्यास किया, कुछ बनने वाला नहीं है. आज तीन साल बाद इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमॉटिव बनकर तैयार हो गया, आज उसे हरी झंडी दिखाई.”