Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. हाल ही में इसकी सीजन 18 खत्म हुआ था और फैंस अब बिग बॉस 19 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि प्रोडक्शन और चैनल के बीच इश्यू की वजह से इस साल बिग बॉस 19 टेलीकास्ट नहीं होगा हालांकि अब चीजें सुलझा ली गई हैं और इसी के साथ बिग बॉस 19 की तैयारी भी शुरू हो गई है. हालांकि इस बार मेकर्स ने कुछ की एंट्री को शो में बैन कर दिया है. चलिए जानते हैं आखिर बिग बॉस 19 में किन्हें बैन किया गया है.
कब से शुरू होगा बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 को लेकर मेकर्स ने तैयारियां अब जोरों-शोरों से शुरू कर दी हैं. मेकर्स ने कंटेस्टेंट को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है.शो कथित तौर पर 30 जुलाई से शुरू होगा. सलमान खान जून के एंड तक प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
बिग बॉस 19 कितने महीने चलेगा?
इस साल की नई बात यह है कि यह शो 5.5 महीने तक चलेगा. इस शो को जनवरी 2026 तक देखे सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल रियलिटी शो का OTT वर्जन बंद कर दिया गया है.यानी बिग बॉस OTT 4 कथित तौर पर नहीं होगा और इसलिए, टीवी वर्जन 5.5 महीने तक चलेगा.
केवल टीवी और फिल्म स्टार्स बनेंगे शो के कंटेस्टेंट
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शो में इस बार मेकर्स ने केवल टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय चेहरे को ही शामिल करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि कोई भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर या यूट्यूबर इस बार बिग बॉस 19 में नजर नहीं आएगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माताओं ने इस सीजन को शानदार बनाने के लिए इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब्स से कॉन्टेक्ट करना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शो लंबे समय तक चलता है और कौन प्रतियोगी होंगे.
ये भी पढ़ें:-Mithi River Scam: मुश्किल में फंसे डिनो मोरिया! मीठी नदी स्कैम मामले में मुंबई पुलिस के सामने हुए पेश