फतेहाबाद जिले के जाखल ब्लॉक समिति चुनाव में दिलचस्प मोड़ देखने को मिला, जहां अविश्वास प्रस्ताव से हटाए गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोबारा उसी पद पर चुन लिए गए। वोट बराबर आने के बाद सभी उम्मीदवारों की सहमति से पर्ची डाली गई, जिसमें पूर्व पदाधिकारियों ने फिर से बाजी मार ली। बता दें कि सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वार्ड-3 से सुखतिंद्र और पूर्व अध्यक्ष जगतार सिंह ने नामांकन किया। दोनों को 5-5 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड-2 से सर्वजीत कौर और पूर्व उपाध्यक्ष मीनू कंबोज को भी बराबर वोट मिले। बराबर वोट मिलने पर डाली पर्ची बराबर वोट आने के बाद सभी उम्मीदवारों की सहमति से पर्ची डाली गई। पर्ची से जगतार सिंह अध्यक्ष और मीनू कंबोज उपाध्यक्ष चुने गए। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अनूप कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार, पुलिस की तीन टुकड़ियां तैनात की गईं थी। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
जाखल में अविश्वास से हटे नेता फिर से बने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष:वोट बराबर आने पर पर्ची ने दिलाई जीत; शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव
4