हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने राज्यभर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा बोर्ड के सचिव कार्यालय का घेराव किया। छात्र संगठन ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। साथ ही रि-चेकिंग और रिवैल्यूएशन फीस में 100 प्रतिशत की वृद्धि का विरोध किया है। प्रदर्शनकारी एबीवीपी कार्यकर्ताओं के अनुसार, कई छात्रों को पहले फेल घोषित किया गया। बाद में उन्हीं छात्रों को संशोधित परिणामों में पास कर दिया गया। इससे छात्रों की मानसिक स्थिति प्रभावित हुई है। छात्र संगठन ने रि-चेकिंग और रिवैल्यूएशन फीस में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बोर्ड सचिव कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें न मानने पर आंदोलन को तीव्र किया जाएगा। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई : सचिव विशाल शर्मा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षा परिणामों की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है। कमेटी दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। छात्र, अभिभावक और शिक्षक अब जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बोर्ड दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाता है।
हिमाचल शिक्षा बोर्ड सचिव कार्यालय का घेराव:एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, 12वीं के रिजल्ट में गड़बड़ी, फीस बढ़ोतरी का आरोप, बनाई जांच कमेटी
9
previous post