भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सिरमौर जत्थेबंदी टेक्निकल सर्विस यूनियन की ओर से हाल गेट बिजली घर के अधीन आते चाटीविंड सब डिवीजन में चुनाव करवाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मनप्रीत सिंह को प्रधान चुना गया। जबकि भुपिंदर सिंह को सचिव बनाया गया। इसी के साथ टीम के अंदर सदस्यों की भी घोषणा की गई। जिसमें रमेश कुमार उपप्रधान और भरत कुमार उपसचिव चुना गया। वहीं मनीष कुमार को कैशियर की जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्किल प्रधान गुरप्रीत सिंह जस्सल, उपप्रधान रणजीत सिंह की अध्यक्षता में हुए चुनाव दौरान चुने अधिकारियों की ओर से यूनियन को आगे बढ़ाने के लिए शपथ ग्रहण की गई। इस मौके पर सचिव हरिंदर पाल सिंह, कैशियर दविंदर सिंह, पूर्व प्रधान मदन लाल शर्मा, उपमंडल अफसर चाटीविंड रजिंदर सिंह और तेजपाल सिंह मौजूद रहे।
टीएसयू चाटीविंड सबडिवीजन के मनप्रीत प्रधान, भूपिंदर सचिव बने
5