कुरुक्षेत्र में रेलवे लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। एक्सीडेंट में युवक दो हिस्सों में कट गया। घटना रात करीब साढ़े 8 बजे की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने की कोशिश की, मगर पहचान नहीं हो सकी। थाना GRP के SHO विलायती राम के मुताबिक, रेलवे लाइन पर मारकंडा पुल के पास एक युवक रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान अमृतसर से दिल्ली जा रही 12498 शाने पंजाब एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। उसका शव शाहाबाद-मोहड़ी के बीच रेलवे ट्रैक पर,178 किलोमीटर के 32-34 के बीच पड़ा मिला। टांग पर धागा बंधा मिला एक्सीडेंट में युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया। उसकी बाईं टांग पर काले रंग का धागा बंधा मिला। युवक ने काले रंग की टी-शर्ट और अंडरवियर पहना हुआ था। प्राथमिक जांच में उसकी उम्र करीब 30 साल लग रही है। मौके पर मौजूद लोगों से उसकी पहचान की कोशिश की गई। मॉर्चरी में रखा शव SHO विलायती राम ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए शव को 72 घंटे के लिए LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव में जानकारी जुटा रहे हैं। आशंका है कि युवक आसपास के गांव का ही होगा।
कुरुक्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर युवक कटा:2 टुकड़ों हुए; लाइन क्रॉस करते वक्त हादसा; शाने-पंजाब ने टक्कर मारी
8