Road Accident In Banka: बांका जिले के धोरैया-नवादा बाजार मुख्य सड़क मार्ग पर धोरैया थाना क्षेत्र के सठियारी कॉम्प्लेक्स के समीप मंगलवार की रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं घटना के करीब एक घंटे के बाद चप्पल की निशानदेही पर एक अन्य युवक का शव सड़क किनारे गड्ढे से बरामद किया गया.
मृतकों की पहचान धोरैया प्रखंड के बिशनपुर ग्राम निवासी मोहम्मद जसीम, बिशनपुर ग्राम निवासी मोहम्मद सद्दाम एवं खैरा ग्राम निवासी मोहम्मद अजीम के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मृतक एवं जख्मी के परिजनों में कोहराम मच गया है.
दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर
बताया जा रहा है कि धोरैया प्रखंड क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी मोहम्मद अजीम अपने मित्र मोहम्मद उमर के साथ बाइक पर सवार होकर कपड़ा सिलवाने मन्नीहाट जा रहा था, ठीक उसी समय विपरीत दिशा से बिशनपुर ग्राम निवासी मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद जसीम और आजाद आलम बाइक से घर लौट रहा था.
इसी क्रम में सठियारी कॉम्प्लेक्स के समीप दोनों बाइक की आमने-सामने में जोरदार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार युवक सड़क किनारे जा गिरा, जिसमें घटनास्थल पर ही तीन युवकों की मौत हो गई तथा दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइकों की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास का इलाका थर्रा उठा, इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण रात के अंधेरे में जैसे-तैसे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की नजाकत को समझते हुए ग्रामीणों ने धोरैया पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धोरैया थाना की पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में सभी को लेकर धोरैया सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो जख्मी युवक की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है.
परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन
इधर इस भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद धोरैया सीएचसी परिसर में मृतक एवं जख्मी के परिजनों के चीख-पुकार से माहौल काफी गमगीन हो गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इस सम्बंध में धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत हुई है, जबकि दो जख्मी को भागलपुर रेफर किया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार NDA में CM फेस पर घमासान, अमित शाह के बयान से JDU में बेचैनी!
Banka Accident: बांका में भीषण सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत, 2 गंभीर रूप से जख्मी
6