भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने नशा तस्करी के एक पुराने केस में 11 लाख रुपए की ड्रग मनी और पिस्तौल समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लवी फौजी के रूप में हुई है। एडीसीपी विशालजीत सिंह ने बताया कि आरोपी मूल रूप से गुरदासपुर का रहने वाला है, मगर फिलहाल वह इस्लामाबाद की नूरे शाह वाली गली में रहता है। आरोपी को 23 मई को जिला मोहाली के खरड़ स्थित एक फ्लैट से दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 11 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक अत्याधुनिक 7.62 एमएम की पिस्तौल बरामद की। लवी के खिलाफ पहले भी 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वह भगौड़ा घोषित था। इस्लामाबाद थाना पुलिस ने 31 दिसंबर 2023 को एनडीपीएस और असलहा एक्ट के अधीन केस दर्ज किया था, जिसमें पुलिस अब तक कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अब तक 22 किलो 500 ग्राम हेरोइन, 23 लाख रुपए की ड्रग मनी, 7 पिस्तौल, एक ड्रोन, 3 डिजिटल वेट मशीनें, 4 लग्जरी गाड़ियां, 19 कारतूस बरामद कर चुकी है।
11 लाख ड्रग मनी और पिस्तौल समेत तस्कर पकड़ा
5