सिरसा जिले के गांव पंजुआना में दो पड़ोसियों के आपसी झगड़े के मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है। अब बड़ागुढा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को आज पुलिस थाने में बुलाया है। इसके बाद ही बयान दर्ज हो पाएंगे। अभी तक किसी पक्ष के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। वरना पहले एक पक्ष ने ही पुलिस को शिकायत दे रखी थी। दरअसल यह मामला नशा तस्करी से जुड़ा है। इसी बात को लेकर गांव के ही दो पक्षों में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा हथियारों की लड़ाई तक पहुंच गया। इस झगड़े में एक व्यक्ति घायल भी है, जिस पर नशा तस्करी के आरोप है। यह घटना सिरसा के पंजुआना गांव की बीते शनिवार शाम करीब 7 बजे की है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें हमलावर युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी के साथ-साथ दहशत फैलाई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर चार अलग-अलग बाइक लेकर आते हैं। जिसमें एक बाइक पर दो युवक, एक स्कूटी पर दो युवक और दो बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार हैं और कुछ ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। सभी हमलावर युवक अपने हाथों में लाठी-डंडे व तेजधार हथियार गली में लहराते हुए आते हैं। युवक और उसके पिता ने घर में छिपकर बचाई जान उस दौरान हमलावरों को देखते ही एक युवक और उसका पिता अपनी जान बचाने को घर में घुसकर गेट बंद कर लेता है। हमलावर युवक लाठी-डंडों व तलवारों से उनके घर के बाहर लगे गेट और खिड़कियों पर तोड़फोड़ करते हैं। इसी दौरान घर की छत पर दुबककर बैठी एक लड़की भी उनको देखकर छिपकर जान बचाते हुए नजर आ रही है। महिलाओं पर ईंट-पत्थर फेंककर मारी चोटें जानकारी के अनुसार, हमलावर युवक पहले अपने घर के पास के ही पड़ोसियों के साथ झगड़ा करते हैं। उस दौरान गली में खड़ी महिलाओं और युवक पर ईंट-पत्थर फेंककर मारते हैं और कुछ लोगों को चोटें भी लगी। वह सभी किसी न किसी तरह अपनी जान बचा लेते हैं। इसके बाद दूसरे घर के सदस्यों पर हमला करने के लिए जाते हैं। उस समय युवक और उसका पिता घर का गेट बंद कर अपनी जान बचा लेता है। वरना बड़ी अनहोनी हो सकती है। पुलिस करनी पड़ी थी तैनात इसकी सूचना मिलते ही बड़ागुढा थाना प्रभारी और पुलिसबल शनिवार रात करीब 9 बजे गांव में पहुंचा था। उस समय तेज आंधी चल रही थी। झगड़ा भी शांत हो गया था। फिर भी पुलिस रातभर गांव में तैनात रही। कहीं दोनों पक्षों में झगड़ा ज्यादा न बढ़ जाए। मामले में जो हमलावर युवक थे, वो भी फरार चल रहे हैं।
सिरसा के पंजुआना झगड़े में दोनों पक्षों ने दी शिकायत:पुलिस ने आज बयान दर्ज कराने थाने बुलाया, हमलावर युवक भी अभी फरार
16