कैथल जिले के पूंडरी में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नालों की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। पूंडरी में आज कई जगह पर नालों की सफाई की जा रही है। इसी को लेकर पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने आज बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फतेहपुर पुंडरी में चल रहे नालों की सफाई कार्यों का जायजा लिया। बारिश के मौसम से पहले पूरा करें काम विधायक जांबा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात के मौसम से पहले सफाई कार्य पूरा किया जाए और इस बार बारिश में किसी भी प्रकार की ओवरफ्लो और नालों को ब्लॉकेज नहीं होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि पूंडरी में करनाल रोड, दिनेश कौशिक रोड, बस स्टैंड और फतेहपुर में नालों की सफाई की जा रही है। दुकानदार बोले-सड़कों पर बहता है पानी स्थानीय दुकानदारों के अनुसार हर साल बरसात में नालों का पानी सड़कों पर बहता था। इससे बदबू की समस्या भी होती थी। नालों की सफाई से दुकानों के सामने जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। विधायक जांबा ने कहा कि जलभराव मुक्त पुंडरी उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि बड़े स्तर पर की जा रही नालों की सफाई विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
पूंडरी विधायक जांबा ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण:नालों की सफाई का कार्य शुरू, अधिकारियों को दिए निर्देश
5