2
भास्कर न्यूज | अमृतसर एसजीपीसी के अधीन चलती श्री गुरु रामदास यात्री निवास (सराय) से शुक्रवार सुबह 9.35 बजे एक साल की बच्ची को चुराने वाली महिला को पुलिस ने 4 घंटे में काबू कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बच्ची को मां को सौंप दिया गया है। दिल्ली से श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आई सुषमा देवी ने बताया कि 4 दिन से अपने 3 बच्चों के साथ श्री गुरु रामदास सराय में ठहरी हुई थी। यहां उसका परिचय एक अज्ञात महिला से हुआ जो मेलजोल बढ़ाते हुए उनके साथ घुल मिल गई। दोनों एक दिन में ही सहेलियां बन गईं। जानकारी के अनुसार सुषमा सुबह 9.35 बजे सराय की पहली मंजिल पर धोए हुए कपड़े सुखाने के लिए गई तो उक्त महिला एक साल की मुस्कान को अपने साथ लेकर फरार हो गई।