फारूक अब्दुल्ला की देश के लोगों से बड़ी अपील, कहा- ‘यहां भोलेनाथ हैं, आप…’

by Carbonmedia
()

Farooq Abdullah On Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पर्यटकों से वादी घूमने की अपील की है. उन्होंने पहलगाम में गोल्फ खेलने के बाद अमरनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां भोलेनाथ आपका इंतजार कर रहे हैं.


साथ ही अब्दुल्ला ने कहा, ”टूरिज्म पर ही हमें निर्भर नहीं रहना चाहिए, इस रियासत को आगे अगर चलना है तो हमें उस इंडस्ट्री के तरफ चलना चाहिए जो हमें सस्टेन कर सके. टूरिज्म में मुसीबत ये है कि अगर एक गोली कहीं चल जाए तो लोग भागते हैं. मैंने करगिल में देखा, लोग भाग गए. हमारी सरकार थी. लोगों ने सामान गिरवी रखकर, बैंक लोन लेकर अपने होटलों को ठीक किया, टैक्सी वालों ने टैक्सी खरीदे…हर एक ने अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाए.”


उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ”इस साल ये उम्मीद थी की करोड़ों में लोग आएंगे और हमारे पास उन लोगों को रखने के लिए जगह नहीं है. उन दरिंदों को ये दिखा नहीं, जिन्होंने ये कत्ल किया. उन्हें दिखा नहीं कि इन मासूमों का क्या होगा? इनके पास अल्लाह के सिवा कुछ नहीं है, ये खूबसूरती (वादी) ही उन्हें मिली है, इसी से वो रोजी रोटी कमाते हैं.”


ज्यादा से ज्यादा लोग आइए- फारूक अब्दुल्ला


फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, ”हमें पूरा अफसोस है जो हुआ, लेकिन हमने नहीं किया. मैं पूरे वतन के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप वापस आइए, हम आपका इंतजार कर रहे हैं. हम ही नहीं, यहां भोलेनाथ भी आपका इंतजार कर रहे हैं. अमरनाथ की यात्रा होने वाली है, ज्यादा से ज्यादा आइए, हर तरफ से आइए, अपने घर जाएंगे तो बताएंगे कि आपने कितनी खूबसूरती देखी है और किस तरह लोग यहां इंतजार कर रहे हैं.” 


उन्होंने सरकार की तरफ से पाकिस्तान को एक्सपोज करने के लिए भेजे गए प्रतिनिधिमंडल पर कहा, ”प्रधानमंत्री ने जो प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं, अल्लाह करे कि ये वो मैसेज भी ले जाएं कि हमलोग अमन चाहते हैं. हम लड़ाई नहीं चाहते हैं. मगर अल्लाह के वास्ते बेगुनाहों को मारना बंद करो.” 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment