हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की नूरपुर पुलिस ने सोमवार को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की। डमटाल थाना क्षेत्र के माड़ा ढागू में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार से 11.40 ग्राम हेरोइन बरामद की। कार में सवार व्यक्ति की पहचान राजिंद्र कुमार उर्फ जबरी के रूप में हुई। वह माड़ा, पोस्ट आफिस छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि थाना डमटाल में आरोपी के खिलाफ FIR नंबर 73/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी एक कुख्यात नशा तस्कर है। इसके खिलाफ पहले भी थाना इंदौरा में वर्ष 2018 में 9.42 ग्राम चिट्टा बरामदगी का मामला दर्ज है। नूरपुर पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़ी गई कार का नंबर HR51-AP-6081 है।
कांगड़ा के नूरपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:Alto कार से चिट्टा बरामद, पहले भी थाना इंदौरा में केस दर्ज
9