गुरुग्राम में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों मरीज पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं और इनका हाल ही में कोई यात्रा इतिहास नहीं है। डिप्टी सीएमओ डाॅ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सेक्टर 24 के एक 50 वर्षीय व्यक्ति को कोविड पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य नियमों का पालन करने वाले इस व्यक्ति के मामले ने परिवारजन चिंतित हैं। उनकी स्थिति स्थिर है और वे घर पर आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमण के स्रोत की जांच कर रहे हैं। सेक्टर 48 में 40 वर्षीय व्यक्ति प्रभावित दूसरा मरीज सेक्टर 48 में मिला है। यहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। उनकी भी कोई यात्रा हिस्ट्री नहीं है और लक्षण हल्के हैं। वे घर पर निगरानी में हैं। नए मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ताजा एडवाइजरी जारी की है। जिसके ततहत लोगों से मास्क और सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। दोनों मामलों की जांच जारी है ताकि यह समझा जा सके कि वायरस कैसे फैला।
गुरुग्राम में कोरोना के 2 नए केस मिले:मरीजों की संख्या बढ़कर आठ, यह हरियाणा में सबसे ज्यादा, एडवाइजरी जारी
10