Brad Haddin on Team India Fielding: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने काफी खराब फील्डिंग की. भारतीय टीम ने इस टेस्ट में करीब 10 कैच छोड़े. इसमें अकेले यशस्वी जायसवाल ने ही चार कैच छोड़े. अब टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने फील्डिंग को लेकर टीम इंडिया पर तंज कसा है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन का मानना है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब फील्डिंग की समस्या से उबरने के लिए अपने रवैये में बदलाव करना होगा. भारतीय क्षेत्ररक्षकों खासकर यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में कई कैच टपकाये. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेल चुके ब्रैड हैडिन ने कहा, “हर दौर में हर महान टीम फील्डिंग में भी शानदार रही है. शुभमन गिल को भी इस टीम में इसकी शुरुआत करनी चाहिये. इसके लिये रवैये में बदलाव की जरूरत है. आप अच्छी फील्डिंग करना चाहते हैं और हर समय प्रतिस्पर्धी रहना चाहते हैं, यह रवैये की बात है.”
हैडिन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी कैचिंग का स्तर बहुत खराब था. उन्होंने कहा, “इस साल आईपीएल में कैचिंग बहुत ही लचर रही. हमने प्रतिभाशाली गेंदबाजों और बल्लेबाजों की बात की, लेकिन असल समस्या कैचिंग की थी. मैं इतना जरूर कहूंगा कि सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बनने का तरीका तलाशना होगा, क्योंकि प्रतिभा की कमी नहीं है.”
एजबेस्टन में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. अब भारतीय टीम हर हाल में दूसरा टेस्ट जीतने की कोशिश करेगी. एजबेस्टन की पिच बैटिंग फ्रेंडली हो सकती है. ऐसे में एक बार फिर बल्लेबाज रन बना सकते हैं.
‘फील्डिंग में भी शानदार रहीं महान टीमें…,’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टीम इंडिया पर कसा तंज; जानें क्या कहा
3