हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में दुकान पर बैठे युवक पर कुछ लड़कों ने तेज धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रूप स घायल कर दिया था। जिस पर घायल युवक के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने दो आरोपियों को हमला करने के आरोप में पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जिले के गांव अकेहड़ी मदनपुर में 22 जून को अपनी ही दुकान पर बैठे युवक पर कुछ लड़कों ने आकर हमला कर दिया था। युवक पर तेज धारदार हथियारों से हमला किया गया जिसके कारण युवक को रोहतक पीजीआई इलाज के लिए भेजना पड़ा। घायल युवक के पिता सोमबीर ने पुलिस थाना साल्हावास में शिकायत दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आज दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। गांव के ही युवकों ने किया जानलेवा हमला साल्हावास थाना एसएचओ हरेश कुमार ने बताया कि 22 जून को गांव अकेहड़ी में दुकान पर बैठे युवक को बाइक पर आए कुछ लड़कों ने मारपीट की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए उसी गांव के दो आरोपियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू और पवन निवासी अकेहड़ी मदनपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
झज्जर में युवक पर धारदार हथियार से हमला:दुकान में घुसकर किया था युवक को घायल, 3 दिन के रिमांड पर
3