Sanjay Nirupam On Operation Sindoor: एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की बड़ी उपलब्धि बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि युद्ध कोई नहीं चाहता लेकिन ये मजबूरी में लिया गया फैसला था. संजय निरुपम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश के नागरिकों को बचाने के लिए ये कठोर फैसला लिया था.
शिवसेना नेता संजय निरुपम कहते हैं, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कड़ा राजनीतिक फैसला लिया. फैसला यह था कि भले ही पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है, लेकिन फिर भी उसे इस पाप की सज़ा मिलनी ही चाहिए. क्योंकि पाकिस्तान आतंकवादियों को फंडिंग करता है, उन्हें पालता पोसता है और उन्हें भारत में भेजकर बेगुनाहों पर हमला करवाता है.”
’ऑपरेशन सिंदूर बड़ी उपलब्धि'
उन्होंने आगे कहा, हमले के बाद भारतीय सेना को खुली छूट देना और हमारी सेना की तरफ से वीरता का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान में तबाही पैदा कर देना ये हमारे लिए एक उपलब्धि है. पीएम मोदी ने जो फैसला लिया वो एक मजबूरी में लिया गया फैसला था. कोई भी जानबूझकर युद्ध नहीं करता लेकिन कई बार अपने नागरिकों की जान बचाने के लिए ये फैसला लेना पड़ता है और वो फैसला पीएम मोदी ने लिया.
’30 साल से पीड़ित है भारत'
संजय निरुपम ने ये भी कहा, “इस फैसले के बारे में दुनिया को बताने के लिए हमारे सात अलग-अलग संसदीय दल कई देशों में जा रहे हैं. ये दल दुनिया को बता रहे हैं कि किस तरह पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत किस तरह से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से पिछले 30 साल से पीड़ित है.”
उन्होंने कहा, पीएम मोदी के फैसले के बारे में बताने के लिए एक दल का नेतृत्व सुप्रिया सुले कर रही हैं. जबकि एक दल में हमारी पार्टी के सांसद श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के कठोर फैसला था लेकिन पाकिस्तान जैसे देश को हमेशा के लिए पाठ पढ़ाने के लिए जरूरी था.”