देशभर में एक बार फिर कोविड को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां, सोनीपत प्रशासन ने भी अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है। कॉलेज के डायरेक्टर का कहना है कि भले ही अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन संस्थान पूरी तरह से तैयार है। बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर ने बताया कि कोविड से निपटने को लेकर सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कॉलेज और अस्पताल दोनों पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।जानकारी के मुताबिक महिला मेडिकल कॉलेज में 600 बेड की व्यवस्था है। मेडिकल के डायरेक्टर ने अलग-अलग वार्ड का दौरा भी किया है। डायरेक्टर जगदीश चन्द्र ने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज में कोई भी कोविड संदिग्ध या पॉजिटिव केस नहीं आया है। इसके बावजूद एहतियातन सभी जरूरी व्यवस्थाएं सक्रिय कर दी गई हैं।कॉलेज में टेस्टिंग के लिए RT-PCR मशीन पूरी तरह से तैयार है। अगर कोई संदिग्ध केस आता है, तो तत्काल सैंपल लेकर जांच की जाएगी। डायरेक्टर के अनुसार पहले से बने वार्ड में 6 बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं। फिलहाल अलग से कोई नया वार्ड नहीं बनाया गया है।मेडिकल परिसर में सैनिटाइजेशन कार्य कराया जा रहा है। ओपीडी में डॉक्टरों और मरीजों को मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर मुख्य गेट पर भी मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। जीबी वेरिएंट से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी डायरेक्टर ने कहा कि नए जीबी वेरिएंट से बचाव के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है। लोगों को भीड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथों को साफ रखने की सलाह दी गई है।
सोनीपत बी पीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में कोविड अलर्ट:डायरेक्टर बोले-6 बेड रिजर्व; अभी नहीं आया कोई मामला, RT-PCR टेस्ट व अन्य व्यवस्था दुरुस्त
7