3
अमृतसर| 3 जुलाई से जम्मू कश्मीर स्थित बाबा बर्फानी श्री अमरनाथ की यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा में जाने वाले शिव भक्तों के लिए बालटाल में लंगर लगाए जा रहे हैं। वहीं जय शिवदीप सेवा मंडल की अध्यक्षता से शनिवार को नारायणगढ़ से लंगर सामग्री का ट्रक रवाना किया। विपन नैय्यर की अध्यक्षता में रवाना किए लंगर सामग्री के ट्रक से पहले हवन यज्ञ किया गया।