Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत रविवार को अपने 5 दिवसीय जोधपुर प्रवास के बाद दिल्ली रवाना हो गए. प्रवास के दौरान उन्होंने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा की. जनसुनवाई आयोजित की. कार्यकर्ताओं से संवाद किया और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
अशोक गहलोत ने रवाना होने से पहले कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जोधपुर में कराए गए विकास कार्यों का एक-एक स्थल पर जाकर अवलोकन किया और आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.
मुख्यमंत्री से की अधूरे कार्यों को पूरा करने की अपील
गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मेरा आग्रह है कि जोधपुर के अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द पूरा करवाया जाए. कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिन्हें अगर गंभीरता से पूरा किया जाए तो जनता को त्वरित लाभ मिलेगा. कांग्रेस सरकार के समय जोधपुर में कई संस्थानों की स्थापना की गई और अनेक बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य शुरू हुआ. लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष में इन कार्यों की गति धीमी पड़ गई है, जिसे अब तेज करने की जरूरत है.
कांग्रेस संगठन को बताया ‘गुलदस्ता’
अशोक गहलोत ने संगठन की मजबूती पर कहा कि कांग्रेस पार्टी एक गुलदस्ते की तरह है, जो न जाति देखती है, न धर्म, न भाषा और न ही कोई भेदभाव. आज देश को कांग्रेस की जरूरत है और इसे और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है.
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार काम करने वाली थी, सरकार गिराने की नहीं. दिल्ली में षड्यंत्र रचकर हमारी सरकार गिराने की कोशिश की गई थी. आज जरूरत है कि मुख्यमंत्री गांव-गांव जाकर जनता से फीडबैक लें ताकि सुशासन की भावना जमीन पर दिखाई दे.
राहुल गांधी की मेहनत की सराहना
गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि वे लगातार मेहनत कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: भरतपुर में ग्रामीणों पर ही ढही मिट्टी की ढाय, दबने से चार लोगों की मौत
दिल्ली रवाना होने से पहले अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल से की ये अपील, राहुल गांधी को लेकर क्या बोले?
8