Ek Deewane Ki Deewaniyat Release Date: ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद से ही फैंस हर्षवर्धन राणे को दोबारा पर्दे पर देखने के इंतजार में हैं. एक्टर की अगली फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है जिसके लिए फैंस बेताब है. अब एक्टर की इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के साथ क्लैश के लिए तैयार है.
हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में फिल्म में सोनम बाजवा बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. ये पहली बार है जब हर्षवर्धन और सोनम एक साथ नजर आएंगे. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ गांधी जयंती पर यानी 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
’सिनेमाघरों में दिखेगी मोहब्बत, नफरत और ‘एक दीवाने की दीवानियत”
हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर सोनम बाजवा के साथ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से अपना पोस्टर शेयर किया है. इसमें एक्टर के हाथ में एक गुलाब का फूल है तो वहीं सोनम मोमबत्ती जलाए दिख रही हैं. इस पोस्टर के साथ हर्षवर्धन ने कैप्शन में लिखा- 2 अक्टूबर 2025, गांधी जयंती और दशहरे पर सिनेमाघरों में दिखेगी मोहब्बत, नफरत और ‘एक दीवाने की दीवानियत’.'
’इक्कीस’ से होगा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का सामना
’एक दीवाने की दीवानियत’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों से होने वाला है. धर्मेंद्र और अगत्स्या नंदा स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ भी 2 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही है. ये फिल्म साल 1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग में बहादुरी से लड़ने वाले अरुण खेतारपाल की कहानी है. ‘इक्कीस’ उन्हीं की बायोपिक है जिसमें अगत्स्या नंदा उनका किरदार निभा रहे हैं.
’कांतारा चैप्टर 1′ भी हो रही इसी दिन रिलीज
वहीं इस साल की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्मों में से एक ‘कांतारा चैप्टर 1’ भी गांधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे. ये एक फैंटेसी-एक्शन फिल्म है जिसे खुद ऋषभ शेट्टी ही डायरेक्ट भी कर रहे हैं.