2
भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना राजासांसी पुलिस ने महिला दुकानदार के कान से सोने की बालियां छीनने के आरोप में बाइक सवार 2 युवकों केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में ऊषा रानी ने बताया कि घर में ही करियाने की दुकान है जो बहू के साथ मिलकर चलाती है। 26 जून शाम साढ़े 7 बजे दुकान में बैठी थी। बाइक सवार 2 युवक आए और सामान मांगने लगे। जब वह सामान निकालने लगी तो आरोपी उसके कान से सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया केस दर्ज करके सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।