June Theatre Releases: थिएटर्स में आ रहीं अक्षय, आमिर और काजल की फिल्में, जून का महीना होगा फुल ऑफ एंटरटेनमेंट

by Carbonmedia
()

June Theatre Releases: जून का महीना सिनेमा लवर्स के लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रहा है. इस महीने में थिएटर्स में एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, कॉमेडी से लेकर इमोशनल ड्रामा तक, अलग-अलग जोनर की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसकी पूरी लिस्ट हम आपको एडवांस में यहां दे रहे हैं.


हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की इस फ्रेंचाइजी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 बकरीद के मौके पर 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस और सोनम बाजवा भी दिखाई देंगे.


”Housefull


ठग लाइफ
कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ जून 2025 में ही रिलीज हो रही है. मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म 5 जून को थिएटर्स में दस्तक दे रही है. ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, सिलाम्बरासन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन जैसे कलाकार भी अहम रोल में दिखेंगे. 300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी.


”Thug


सितारे जमीन पर
सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए फैंस पलकें बिछाए बैठे हैं. इस फिल्म से आमिर तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सितारे जमीन पर साल 2007 की ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है जो कि 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आमिर के साथ फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी.


”Sitaare


कुबेरा
’सितारे जमीन पर’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर धनुष की फिल्म ‘कुबेरा’ से होने जा रहा है. फिल्म 20 जून को ही पर्दे पर आ रहा है. ‘कुबेरा’ को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है जिसमें धनुष के साथ नागार्जुन लीड रोल में होंगे. इसके अलावा रश्मिका मंदाना और जिम सराब भी फिल्म का हिस्सा हैं.


”Kuberaa


मां
काजोल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. उनकी हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु में थिएटर्स में आएगी. ‘मां’ को देवगन प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेन और रोनित रॉय लीड रोल में दिखाई देंगे.


”Kajol


ज्ञानवापी फाइल्स
’मां’ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ से टकराएगी. विजय राज की रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड क्राइम-ड्रामा 27 जून को ही रिलीज हो रही है.’ज्ञानवापी फाइल्स’ को भारत एस श्रीनाथ और जयंत सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 28 जून 2022 में हुए टेलर कन्हैया लाल साहू के मर्डर की कहानी है. विजयराज के साथ-साथ प्रीति झंगियानी और मुस्ताख खान भी फिल्म का हिस्सा हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment