हरियाणा के रेवाड़ी में अस्पताल संघर्ष समिति अध्यक्ष राममेहर सिंह का उनके पैतृक गांव रामगढ़ में सोमवार को सुबह अंतिम संस्कार हुआ। उनके अंतिम संस्कार में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। राममेहर सिंह को महापंचायत के बाद रविवार को हार्ट अटैक आया था। रेवाड़ी में 200 बेड अस्पताल के लिए भगवानपुर गांव में धरना चल रहा है। जिसका अध्यक्ष रामगढ़ के राममेहर सिंह को बनाया गया था। राममेहर सिंह ने 16 जून से अस्पताल संघर्ष समिति का नेतृत्व कर रहे थे। अब उनके देहांत के बाद भी धरना जारी रहेगा और आज धरनास्थल पर नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा हो सकती है। ग्रामीणों के कहा कि राममेहर सिंह ने अस्पताल के लिए बलिदान दिया है। 12 जुलाई तक अल्टीमेटम रविवार को दोपहर में हुई महापंचायत में उन्होंने 12 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि इस दौरान भाजपा नेता ने अस्पताल को लेकर कोई भरोसा नहीं दिया तो 13 जुलाई को रेवाड़ी पैदल कूच कर बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। राममेहर गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के पुराने कार्यकर्ता थे। उनके 4 बेटे हैं। बड़ा बेटा आर्मी में है। दूसरा गांव में ही खेती करता है। तीसरा बेटा ITBP और चौथा निजी कंपनी में नौकरी करता है। विवाद की वजह क्या… दरअसल, रेवाड़ी में 200 बेड का सरकारी अस्पताल बनना है। जिसके लिए भगवानपुर गांव ने फ्री जमीन देने का प्रस्ताव दिया। गांव के लोगों का कहना है कि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने आश्वासन दिया था कि रेवाड़ी शहर के लिए वॉटर स्टोरेज प्रस्तावित है, उसके लिए भी जमीन उपलब्ध करवा दो, दोनों ही चीज बनवा देंगे। गांव ने वॉटर स्टोरेज के लिए 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री जनस्वास्थ्य विभाग के नाम करवा दी। मगर, अब अस्पताल किसी दूसरे गांव में बनाने पर बात चल रही है। इसी के विरोध में रविवार को महापंचायत रखी गई थी। जिसमें पूर्व मंत्री जगदीश यादव, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव, सेना में खाने पर सवाल उठाने वाले जवान तेज बहादुर यादव भी पहुंचे थे।
SDM ने कहा- अभी जगह फाइनल नहीं हुई
रविवार को गांव भगवानपुर में हुई महापंचायत में रेवाड़ी के SDM सुरेंद्र सिंह भी पहुंचे। जिन्हें राममेहर सिंह की अगुआई वाली अस्पताल संघर्ष समिति, रामगढ़ भगवानपुर ने मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके बाद SDM ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि अभी तक अस्पताल के लिए किसी भी जगह को फाइनल नहीं किया गया है।
रेवाड़ी अस्पताल समिति अध्यक्ष के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़:महापंचायत के बाद आया था हार्ट अटैक, नए अध्यक्ष का लेकर होगा फैसला
3