चरखी दादरी जिले के गांव लोहरवाड़ा के समीप नेशनल हाईवे 334 बी पर ट्राले व डंपर की टक्कर हो गई। हादसे में डंपर ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के हाथरस जिला के नंगला उदया निवासी करीब 28 वर्षीय टीटू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डस्ट भरकर जा रहा था दिल्ली
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के जानकारी महेशचंद ने सोमवार करीब 11 बजे बताया कि टीटू बतौर ट्रक ड्राइवर काम करता था। वह दादरी से डस्ट भरकर दिल्ली जा रहा था उसी दौरान नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव लोहरवाड़ा के समीप डंपर की ट्राले के साथ टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि डंपर ड्राइवर की मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई में जुटी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची है पोस्टमॉर्टम के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस उसी आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।
दो बच्चों का पिता था मृतक
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि टीटू शादीशुदा था और वह दो बच्चों का पिता था। वह ड्राइवरी कर अपना घर चलाता था लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई।
दादरी में डंपर-ट्राले की टक्कर में ड्राइवर की मौत:एनएच-334 बी पर हुआ हादसा, यूपी का रहने वाला है मृतक
2