हिसार जिले के हांसी में पब्लिक हेल्थ विभाग में कार्यरत ठेकेदारों ने सोमवार को विभागीय कार्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि हर घर नल योजना और अन्य परियोजनाओं के तहत किए गए कार्यों की भुगतान राशि लंबे समय से बकाया है, लेकिन विभाग के अधिकारी भुगतान करने में लगातार टालमटोल कर रहे हैं। सप्लाई कार्य को आगे नहीं बढ़ाएंगे ठेकेदारों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी भुगतान राशि नहीं मिलती, तब तक वे किसी भी निर्माण या सप्लाई कार्य को आगे नहीं बढ़ाएंगे। इसके चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधित कार्यों पर असर पड़ने की आशंका बन गई है। पाइप डबल रेट पर खरीदे जाने का दावा प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि विभाग द्वारा पाइप और अन्य सामग्रियों की खरीद दोगुनी कीमतों पर की गई। जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। ठेकेदारों ने कहा कि सरकार को घोटाले की जानकारी नहीं है, लेकिन फील्ड में हकीकत कुछ और है। भाखड़ा नहर में बिछाए जा रहे पाइप ठेकेदार यूनियन के प्रधान नवदीप ने बताया कि हांसी में भाखड़ा नहर के पानी के लिए बिछाए जा रहे DI पाइपों को विभाग डबल रेट पर खरीदा है। उन्होंने बताया कि पाइप का रेट लगभग 750 रुपए मीटर है। मगर विभाग ने फर्म को लगभग 1400 रुपए मीटर के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। गौरतलब है कि इन पाइपों की खरीद चीफ इंजीनियर और हेड ऑफिस के अधिकारी खरीद करते हैं। जल आपूर्ति के कार्य में पहले ही देरी ठेकेदार अनिल पुनिया ने कहा कि हमने सरकारी योजना के तहत समय पर कार्य पूरा किया, लेकिन सालों बीतने के बाद भी हमें भुगतान नहीं मिला। जब तक हमें हमारी राशि नहीं मिलती, हम एक भी काम आगे नहीं करेंगे। हांसी क्षेत्र में जल आपूर्ति के कार्य पहले ही देरी से चल रहे हैं। जिसे लेकर लोग लगातार प्रदर्शन करते हैं। अब ठेकेदारों के कार्य रोकने से इन योजनाओं पर और असर पड़ सकता है। फिलहाल विभागीय अधिकारियों की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
हांसी में पब्लिक हेल्थ ऑफिस में ठेकेदारों का प्रदर्शन:5 साल से बकाया बिल का भुगतान नहीं, काम रोक जताया विरोध
3